जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के संबंध में विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र प्रताप तिवारी (अपनी टीम के साथ) इटहरा तिराहे पर मौजूद थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उनके मुकदमे से संबंधित अभियुक्त दौलतिया मंदिर पर एक लड़की से मिलने आया है, जिसने कथई (भूरा) रंग का जैकेट व हरा रंग का पैंट पहना हुआ है। सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र प्रताप तिवारी (अपनी टीम और मुखबिर के साथ) दौलतिया मंदिर के पास 16 जनवरी 2025 को सुबह करीब 8:15 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाए और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।