जौनपुर | खलीलपुर गाँव स्थित क्रिकेट मैदान पर आयोजित सदानंद सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सद्भावना क्रिकेट क्लब कोदहरा और चांदी गहना के बीच खेला गया, जिसमें कोदहरा ने चांदी गहना को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर कोदहरा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 88 रन का स्कोर बनाया। रोहित ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। चांदी गहना की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपांशु और आयरन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में उतरी चांदी गहना की टीम 8 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 36 रन ही बना सकी। सलीम ने सर्वाधिक 13 रन और अनुराग ने 8 रन बनाए। कोदहरा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 3 विकेट, अतीक ने 2 विकेट और कलीम ने 2 विकेट लिए, जिससे मुकाबला एकतरफा रहा।
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रोहित को, प्रतियोगिता गौरव का पुरस्कार राहुल को और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतीक को दिया गया। मुख्य अतिथि अजय सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 35,000 रुपये नकद और ट्रॉफी दी। उपविजेता टीम को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के भाई दूधनाथ यादव के हाथों ट्रॉफी और 25,000 रुपये नकद दिए गए। बेस्ट फील्डर और बेस्ट गेंदबाज को भी इनाम दिया गया।
आए हुए मुख्य अतिथि समेत सभी लोगों ने स्व. सदानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की। अंपायर किशन सिंह, प्रवीण सिंह और लकी थे। स्कोरर सचिन सिंह एवं आयुष तिवारी थे। कमेंट्री सतीश सिंह मास्टर ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए समापन की घोषणा की। इस अवसर पर शिवा सिंह, किशन सिंह, आयुष तिवारी, तुषार सिंह, ऋषभ सिंह, सचिन सिंह, ऋषि सिंह, दीपांशु समेत खलीलपुर और क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।