सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
विधायक पिता तूफानी नें किया मंगनी से इंकार लेकिन संभावना से नहीं
जौनपुर |भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज चल रही चर्चा पर उसे समय विराम लग गया जब प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने ऐसे किसी समारोह के होने से इनकार किया लेकिन उन्होंने कहा कि रिश्ते की बात चल रही हैl
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंहकी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोजसे सगाई कर ली है। हालांकि, इस मामले में प्रिया सरोज के पिता और विधायक तूफानी सरोजने इन खबरों का खंडन किया है।
तूफानी सरोज ने स्पष्ट किया कि सगाई की खबर पूरी तरह से गलत है। उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह के परिवार ने उनके बड़े दामाद, जो अलीगढ़ में सीजेएम (CJM) के पद पर कार्यरत हैं, के जरिए रिंकू और प्रिया के रिश्ते की बात की थी, लेकिन सगाई जैसी कोई बात नहीं है।
25 वर्षीय प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं। प्रिया के पिता तूफानी सरोज तीन बार मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे।
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच शामिल हैं। टी20 टीम में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। रिंकू अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में नियमित सदस्य बने हुए हैं।
रिंकू ने अब तक अपने करियर में 2 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 55 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में 46.09 की औसत और 165.14 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
रिंकू और प्रिया की सगाई की खबर भले ही गलत साबित हुई हो, लेकिन उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं अब भी जारी हैं। दोनों के प्रशंसक इस खबर पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।