Fastblitz 24

बक्शा में सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की भी मौत, मृतकों की संख्या तीन हुई

 

             जौनपुर | बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में गुरुवार को हुई बस दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है।

बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गाँव स्थित तिराहे पर गुरुवार को वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर एक प्राइवेट बस की चपेट में एक बाइक सवार तीन युवक आ गए थे। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कलीचाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात तीसरे युवक की भी मौत हो गई।

मृतक प्रतापगढ़ जनपद के अमरगढ़ करौदहा के रहने वाले थे। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:

 

* 25 वर्षीय ऋषभ उपाध्याय (पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय)

* 28 वर्षीय अनुराग उपाध्याय (पुत्र रामअनुज, ऋषभ के चचेरे भाई)

* 27 वर्षीय नन्हें सरोज (पुत्र स्वर्गीय माताफेर, देवसरा पट्टी, प्रतापगढ़ के निवासी)

 

ये तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से गुरुवार की सुबह जौनपुर आए थे। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के समीप कुल्हनामऊ के सामने पहुँचते ही उनकी बाइक वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस (यूपी 43 टी 7228) से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक (यूपी 72 बी आर 1511) बस के अगले हिस्से में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने ऋषभ उपाध्याय और अनुराग उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया था। गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय नन्हें सरोज का इलाज चल रहा था, जिनकी बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love