Fastblitz 24

जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार तमंचा बरामद

 जौनपुरगौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में वांछित  को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया है

 

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर  फूलचंद पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक  रवि प्रकाश (अपनी टीम – हेड कांस्टेबल तबरेज खान और हेड कांस्टेबल शिवबदन प्रसाद के साथ) क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को सुबह 5:10 बजे शेखबलिया मोड़ से एक  आरोपी राजकुमार यादव (पुत्र स्व. फेरू यादव, निवासी कबीरूद्दीनपुर, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर, उम्र करीब 44 वर्ष) को एक तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुक़दमा संख्या 018/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, की जा रही है।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love