जौनपुर | थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा वांछित शुभम बिंद (पुत्र ओमप्रकाश बिंद, उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी ग्राम भलुवाही, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर), जो मुक़दमा संख्या 351/24, धारा 109(1) बीएनएस, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर से संबंधित था, को शुक्रवार को सुबह करीब 7:15 बजे सराय त्रिलोकी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।