Fastblitz 24

रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे मछलीशहर

 

जौनपुररविवार को मछलीशहर के निजामुद्दीन ग्राम में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन के कई नेता और मंत्री उपस्थित रहेंगे।  

यह सभी दिग्गज नेता भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री, पूर्व प्रदेश मंत्री, पूर्व प्रचारक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रतिनिधि जगत नारायण दुबे ‘जगत जी’ की पौत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होने आ रहे हैं।

वीआईपी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है और स्थानीय प्रशासन इस विशेष आयोजन के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है।

इस विवाह समारोह में नेताओं की उपस्थिति से आयोजन और भी खास बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर नेताओं का आगमन स्थानीय जनता के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love