मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर की थी चोरी, बरामद हुई राम-जानकी की मूर्तियां
मिर्जापुर।जिले के पड़री थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति की रात श्रीराम-जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की तीन मूर्तियों का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायबहादुर पाल को गिरफ्तार किया है। इस चोरी में मंदिर के पुजारी बंसी बाबा भी शामिल थे। पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मूर्तियों को बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। चोरी में शामिल बंसी बाबा, लवकुश पाल, मुकेश कुमार सोनी और रायबहादुर पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
14 जनवरी को श्रीराम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हो गई थीं। आश्रम के देखरेखकर्ता बंसी बाबा ने ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बंसी बाबा ने ही इस चोरी की साजिश रची थी। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस और एसओजी टीम ने गहन छानबीन के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी गई मूर्तियां बरामद कर लीं। इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
इस मामले के खुलासे के बाद जनता में आक्रोश व्याप्त है। एक धार्मिक स्थल से मूर्ति चोरी और उसमें पुजारी की मिलीभगत ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस की तत्परता और अपराधियों की गिरफ्तारी पर स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया है।
पुलिस प्रशासन ने इस घटना के बाद मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। चोरी में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।