Fastblitz 24

कमला हॉस्पिटल में मरीज के पेट से 7.2 किलो का ट्यूमर निकाला गया

                मछलीशहरमीरपुर चौराहा स्थित कमला हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन *डॉ. आर. बी. चौहान* और उनकी टीम ने एक जटिल सर्जरी के दौरान मरीज के पेट से 7.2 किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की। इस सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।  

जौनपुर के तेजी बाजार क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय *प्रतिमा विश्वकर्मा* (पुत्री रामशिरोमणि विश्वकर्मा) को पिछले एक महीने से पेट में असहनीय दर्द की शिकायत थी। 19 दिसंबर को सीटी स्कैन में उनके पेट में ट्यूमर की पुष्टि हुई। वाराणसी में इलाज में देरी के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई।

इसके बाद परिजन उन्हें *कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च* सेंटरले गए, जहां डॉ. आर. बी. चौहान और उनकी टीम ने देर रात घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया।

कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर **डॉ. आर. बी. चौहान** ने कहा, “यह ऑपरेशन काफी जटिल था। लेकिन हमारी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद 7.2 किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता प्राप्त की। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।”

मरीज के परिवार ने डॉ. चौहान और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने प्रतिमा को नया जीवनदान दिया है।

इस सफल ऑपरेशन में डॉ. श्रीकांत पटेल (एमबीबीएस, एमएस, वाराणसी) ने भी अहम भूमिका निभाई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कमला हॉस्पिटल जटिल सर्जरी के लिए अब क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love