जौनपुर। थाना मीरगंज पुलिस ने एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में चलाए जा रहे ” ऑपरेशन सर्च ” अभियान के तहत की गई।
मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपी की पहचान *मो. हुसैन उर्फ मामा पुत्र मो. सलीम*, निवासी ग्राम बरांवा, थाना मीरगंज, जौनपुर के रूप में हुई।
थाना मीरगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी को रामगढ़ पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।