Fastblitz 24

एटीएम तोड़कर पैसे चोरी का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार 

                 जौनपुरथाना कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने के प्रयास में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी के पास से एटीएम खोलने के उपकरण, एक पेचकस और एक हेक्सा ब्लेड बरामद हुए हैं।  

 

थाना कोतवाली क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 21/25, धारा 331(4)/305/62/324(4) बीएनएस से संबंधित आरोपी **रोहन श्रीवास्तव पुत्र राजनारायण श्रीवास्तव**, निवासी मछरहट्टा (माता नीम), को **सिपाह तिराहे** से गिरफ्तार किया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love