जौनपुर। सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जिले में के तहत विभिन्न जागरूकता और प्रवर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस ने हौज टोल प्लाजा क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया।
इस अभियान में आरटीओ मंडलाधिकारी वाराणसी श्री मनोज वर्मा, एआरटीओ जौनपुर श्री सत्येंद्र कुमार, पीटीओ अधिकारी जौनपुर और यातायात प्रभारी श्री सुशील कुमार मिश्रा ने भाग लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाकर वाहन चालकों को इसकी उपयोगिता और सड़क सुरक्षा में इसके महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया। साथ ही हाइवे पर स्पीड राडार लगाकर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। तेजगति से वाहन चलाने वाले 30 वाहनों का चालान किया गया।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसमें बिना हेलमेट वाहन संचालन, चार पहिया वाहन में बिना सीटबेल्ट का प्रयोग, ब्लैक फिल्म का उपयोग, मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग और रॉन्ग साइड वाहन संचालन जैसे अपराध शामिल थे।
यातायात पुलिस और थाना पुलिस ने मिलकर कुल 427 वाहनों का चालान किया। इस प्रवर्तन कार्यवाही का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति संवेदनशील बनाना है।
सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित इन अभियानों से न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है बल्कि वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।