Fastblitz 24

ठगी का शिकार हुआ मजदूर

 जौनपुर
बिहार प्रांत से आकर यहां मजदूरी करने वाला एक युवक ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित युवक बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद स्थित साहबगंज का रहने वाला उमा शंकर है, जो यहां राजगीर के साथ रहकर मजदूरी करता है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उमा शंकर के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को रिश्तेदार बताकर बीस हजार रुपये उसके खाते में भेजने की बात कही। ठग ने पहले उसे विश्वास में लिया और उमा शंकर से 15,000 रुपये उसके खाते में मंगवा लिए। कुछ देर बाद रिश्तेदार बने ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया, जिससे उमा शंकर को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।ठगी की जानकारी मिलने के बाद उमा शंकर ने पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love