जौनपुर
आज दिनांक सोमवार को, थाना सिंगरामऊ और SWAT टीम की संयुक्त टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ में दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन तस्करों के कब्जे से दो तमंचे, चार खोखा कारतूस, एक ट्रक जिसमें 16 जीवित और 4 मृत गोवंश, तीन मोबाइल और 1150 रुपये की नगदी बरामद की गई।
यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और उनकी गिरफ्तारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिंगरामऊ के थानाध्यक्ष श्री यजुवेन्द्र कुमार सिंह और उनके हमराही पुलिस बल ने हाईवे पर गश्त और चेकिंग की दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त की कि एक संगठित गिरोह द्वारा गोवंश से भरा एक ट्रक जनपद प्रतापगढ़ से वाराणसी की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद, थाना सिंगरामऊ और SWAT टीम ने तस्करों का पीछा किया।
जब ट्रक चालक ने गाड़ी की गति अचानक कम की और ब्रेक लगाकर भागने की कोशिश की, तो करीब 300 मीटर बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की और बाद में देखा गया कि दो बदमाशों, बालकदास यादव और पंकज यादव के पैर में गोली लगी हुई थी। उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।