Fastblitz 24

इक्कीस किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

जौनपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने 21 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मनोज सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरेराम यादव और उनकी टीम द्वारा की गई, जिसमें हेडकांस्टेबल संजीव सिंह, आफताब अहमद और कांस्टेबल आनन्द निषाद भी शामिल थे।

पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति डीह अशरफाबाद बाजार के पास बाइक पर अवैध सामान के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।

पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से 11 बंडल में 21 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बालमीकपुर निवासी जितेन्द्र वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा के रूप में हुई।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सुइथाकला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई, और बाद में उसे न्यायालय भेज दिया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love