Fastblitz 24

बाबा कीनाराम की तपोस्थली पर डीएम ने वितरित किए कंबल

                   जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तहसील केराकत के हरिहरपुर स्थित अघोराचार्य महाराज बाबा कीनाराम की तपोस्थली पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित वृद्धजनों, गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।  

जिलाधिकारी ने कहा, “मुझे इस पवित्र भूमि पर आने का सुअवसर पाकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।” उन्होंने जनपद में चल रही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के चयन और उन्हें समय पर लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पंजीकृत किसानों के सापेक्ष फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति कम है। इसे बढ़ाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री जरूर कराएं।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, थाना प्रभारी, अन्य अधिकारीगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए सभी अधिकारी तत्परता से काम करें। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे जनपद के विकास कार्यों में सहयोग करें ।

बाबा कीनाराम की तपोस्थली पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सामाजिक उत्थान और प्रशासन की सक्रियता का संदेश दिया। कंबल वितरण से जरूरतमंदों को राहत मिली और प्रशासन ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love