Fastblitz 24

पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़, दो गौतस्कर घायल व गिरफ्तार

 

जौनपुर।

थाना सिंगरामऊ और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो गौतस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से दोनों आरोपियों के पैर में चोट आई। मौके से एक ट्रक में 16 जीवित व 4 मृत गोवंश, दो तमंचे, कारतूस, तीन मोबाइल और ₹1150 नकद बरामद किए गए।  

थाना सिंगरामऊ के थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि गौवंश से भरा एक ट्रक प्रतापगढ़ से वाराणसी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिंगरामऊ पुलिस और स्वाट टीम ने ट्रक का पीछा किया।

ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर ट्रक रोक दिया और गौतस्कर भागने लगे। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो गौतस्करों, बालकदास यादव और पंकज यादव के पैरों में गोली लगी। घायलों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love