Fastblitz 24

पुलिस ने हत्या के प्रयास के 05 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराधी विरोधी अभियान के तहत थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के 05 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने वांछित आरोपियों ऋषिकेश मौर्या (68 वर्ष), राहुल मौर्या (39 वर्ष), राकेश मौर्या (35 वर्ष), रोहित मौर्या (32 वर्ष) और आदित्य मौर्या (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया। यह सभी आरोपी लखनपुर थाना लाइन बाजार के निवासी हैं और इन पर मु0अ0सं0-38/2025 धारा- 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/109 बीएनएस के तहत हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की पाइप और एक लोहे की पाइप में जुड़ा गड़ासा टाइप का हथियार बरामद किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है।

ऋषिकेश मौर्या, पिता- स्व0 अलगू राम, उम्र- 68 वर्ष

राहुल मौर्या, पिता- ऋषिकेश मौर्या, उम्र- 39 वर्ष

राकेश मौर्या, पिता- ऋषिकेश मौर्या, उम्र- 35 वर्ष

रोहित मौर्या, पिता- ऋषिकेश मौर्या, उम्र- 32 वर्ष

आदित्य मौर्या, पिता- राहुल मौर्या, उम्र- 18 वर्ष
निवासी: लखनपुर, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love