Fastblitz 24

समाजसेवी अशोक मौर्य को श्रद्धांजलि

जौनपुर।

लायंस क्लब जौनपुर द्वारा ताड़तला स्थित कुमुद मदर एंड चाइल्ड नर्सिंग होम परिसर में एक शोकसभा आयोजित कर समाजसेवी और लायंस इंटरनेशनल के पूर्व रीजन चेयरमैन अशोक कुमार मौर्य को श्रद्धांजलि दी गई। 63 वर्षीय अशोक मौर्य का शनिवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था।  

शोकसभा के दौरान स्वर्गीय अशोक मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभा में उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, डॉ. क्षितिज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद, डॉ. वीएस उपाध्याय, डॉ. अजीत कपूर, अरुण त्रिपाठी, राम कुमार साहू, सुरेश चंद्र गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, शत्रुघ्न मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, राजेशराज गुप्ता, अमित पांडेय, संदीप गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, संजय सिंघानिया, सुशील अग्रहरी, डॉ. सदीप मौर्य, गीता गुप्ता, नीरज शाह, और राजन बैंकर समेत कई लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। उपस्थित लोगों ने अशोक मौर्य को एक कुशल समाजसेवी और निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया।

स्व. अशोक मौर्य की समाजसेवा और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। शोकसभा में लोगों ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा ली।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love