जौनपुर : थाना सिकरारा पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक कमलेश कुमार तिवारी और उनकी टीम ने बुधवार को थाना सिकरारा में पंजीकृत संबंध धाराओं में वांछित आरोपियों को मिली सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूरे हसन उर्फ पिंटू चूडिहारा (पुत्र स्व. असगर, निवासी लाजीपार, थाना सिकरारा, जौनपुर) मुख्तार अली (पुत्र मजू अली, निवासी लाजीपार, थाना सिकरारा, जौनपुर) चंदन माली (पुत्र स्व. राममूरत माली, निवासी सतलपुर, थाना सिकरारा, जौनपुर)