जौनपुर:थाना मछलीशहर पुलिस तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी स्पेशल एसीजे जौनपुर द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर की गई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक मोहम्मद अहमद खान, हेड कांस्टेबल नीलम यादव और कांस्टेबल योगेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार सुबह करीब 6:40 बजे तीन वारंटी आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पन्नालाल (पुत्र चानिका बिन्द, निवासी पीरपुर, थाना मछलीशहर, जौनपुर)
, प्यारेलाल (पुत्र चानिका बिन्द, निवासी पीरपुर, थाना मछलीशहर, जौनपुर), मुलायम उर्फ विपिन चन्द (पुत्र सिपाही यादव, निवासी ख्वाजापुर, थाना मछलीशहर, जौनपुर)
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है ताकि उनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी पता लगाया जा सके। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।