Fastblitz 24

दुल्हन की तरह सजा मां शीतला का दरबार, त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव का भव्य शुभारंभ

 

जौनपुरशीतला चौकियां धाम में त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव गुरुवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया। मां शीतला के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिसमें कोलकाता और वाराणसी के कुशल कारीगरों द्वारा की गई फूलों की सजावट ने मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया। प्रातः मंदिर के कपाट खुलने के बाद महंत विवेकानंद पंडा ने विधिवत आरती और पूजन किया।

मंदिर के गर्भगृह को रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों से सजाया गया है। फूलों की यह विशेष सजावट कोलकाता और वाराणसी से मंगवाए गए फूलों से की गई है। मां शीतला का दरबार भक्तों के लिए बाहर से दर्शन के लिए सुलभ रखा गया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

श्रृंगार महोत्सव के तहत गुरुवार सुबह से आचार्य अजय मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ हुआ। हवन पूजन के मुख्य यजमान सतीश तिवारी और उनकी पत्नी आंचल तिवारी हैं, जो ब्राह्मण परिवार के सहयोग से यह अनुष्ठान कर रहे हैं।

महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि  शुक्रवार और शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन मंदिर के पूर्वी क्षेत्र के मैदान में किया जाएगा। मुख्य आयोजक आशीष माली ने बताया कि इस बार पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार और भजन गायक श्रृंगार महोत्सव के मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने जनपदवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि मंदिर में अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर परिसर में तैनात रहे। इसके अलावा, मंदिर के पास स्थित काल भैरवनाथ और काली माता मंदिर को भी सजाया गया है।

मां शीतला के इस भव्य श्रृंगार महोत्सव में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। सभी श्रद्धालु मां के दर्शन और भक्ति से आनंदित हो रहे हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love