Fastblitz 24

अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा, महिला की दर्दनाक मौत 

 

जौनपुर | सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास एक अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ऑटो के नीचे दबने से 68 वर्षीय वृद्धा शकुंतला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति हौसिला प्रसाद तिवारी और ऑटो चालक घायल हो गए। 

शकुंतला देवी अपने पति के साथ दवा लेने के लिए निकली थीं। ईशापुर गांव के पास पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शकुंतला को ऑटो के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई। 

सरपतहां थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शकुंतला देवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love