Fastblitz 24

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर।

ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर *राष्ट्रवीर सेना* द्वारा भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सब्जी मंडी स्थित आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार यादव ने की। इस दौरान ओम प्रकाश गुप्ता ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों और देशप्रेम की भावना से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।  

सेना प्रमुख महेश कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने महापुरुषों के इतिहास को पढ़ें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे व्यक्तित्व के आचरण से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।  

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में रोहित साहू, नीरज सेठ, डॉ. सूरज जायसवाल, डॉ. दिवाकर गुप्ता, आनंद कुमार, आशीष जी, सियाराम जी, अनिकेत मोदनवाल और मंगल सेठ प्रमुख रूप से शामिल हुए।  

सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love