Fastblitz 24

बिजली पासी सेवा समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न 

समिति को मजबूत करने पर दिया गया जोर

जौनपुरमछलीशहर की बिजली पासी सेवा समिति (BPSS) की बरसठी ब्लॉक स्तर की बैठक का आयोजन श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, महुवारी में किया गया। इस बैठक में समिति को मजबूत करने और नए ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के चयन पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में BPSS टीम मछलीशहर जौनपुर के डॉ. सूरज पासी, आदित्य पासी, दिनेश पासी, विजय पासी, और बवाली सत्यम पासी सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने समिति की गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। बरसठी ब्लॉक के सदस्यों ज्वाला सरोज, धर्मेंद्र सरोज, विश्वनाथ सरोज, राजकुमार सरोज, रामदवर सरोज, मुन्नालाल सरोज, बृजेश सरोज, और कमलेश सरोज ने भी बैठक में भाग लिया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love