पंजाब नेशनल बैंक शाखा का मामला, पुलिस ने आजाद नहर पुलिया से किया गिरफ्तार
जौनपुर। थाना खेतासराय पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 82 लाख रुपये के गबन और जालसाजी के आरोपी, पूर्व कैशियर राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में आरोपी को आजाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर थाना खेतासराय में संबंध धाराओं के तहत मामला पंजीकृत है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार , पिता का नाम: रंजीत कुमार , पता: मकान नंबर 88, जागृति बिहार, संजय नगर, गाजियाबाद , आयु: 32 वर्ष
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेतासराय में पूर्व कैशियर के पद पर रहते हुए 82 लाख रुपये की हेराफेरी और जालसाजी में संलिप्त पाया गया। इस मामले में उनके खिलाफ संबंध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है