मीरगंज की बनवासी बस्ती में विधायक ने नहलाया बच्चों को, दिए नए कपड़े और स्कूल किट
जौनपुर ।मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने मीरगंज के भटहर गांव की बनवासी बस्ती में पहुंचकर एक अनूठा उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपने हाथों से छोटे बच्चों को नहलाया और उन्हें नए कपड़े, चप्पल, दंत मंजन, ब्रश, स्कूल बैग, किताबें और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं। इस कार्यक्रम में उनकी माता बबिता सोनकर, जो जिला पंचायत सदस्य हैं, ने भी उनका साथ दिया।
महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में भटहर ग्राम सभा के तीन गांवों की बनवासी बस्ती से महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। विधायक ने महिलाओं को साड़ी, कंघी, नारियल तेल, नहाने के साबुन, कपड़े धोने का पाउडर, बुजुर्ग महिलाओं को लोहे की खटिया और रजाई भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बच्चों के लिए एक छोटी पाठशाला भी लगाई और बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि बनवासी समाज को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने आस-पास की बस्तियों के बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करें।
विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा और शराब की लत को अपने परिवारों से दूर करें। उन्होंने कहा, “यदि नशे की आदत खत्म नहीं हुई तो आपके बच्चे भी नशे के शिकार हो जाएंगे।” उन्होंने महिलाओं से अपने पतियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक और उनकी टीम ने बच्चों और महिलाओं के साथ मिलकर भोजन भी किया। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश नाथ सोनकर, जिला पंचायत सदस्य बबिता सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष भारत यदुवंशी, नन्हेलाल यादव, विवेक यादव, नंद कुमार गौतम (एडवोकेट), ग्राम प्रधान शर्मिला सरोज, अरविंद यादव, सोनू फरीदी, सोनू यादव, प्रधान प्रतिनिधि राहुल जायसवाल, हृदय शंकर यादव, हरीलाल यादव, हल्का लेखपाल दिलीप कुमार और सचिव अनिल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।