सीओ सिटी से भी की मुलाकात
मुकदमे से संबंधित जानकारी देने के लिए पहुंची निकिता सिंघानिया, मीडिया से किया संपर्क से इनकार
जौनपुर।बेंगलुरु के मृत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया अपने बेटे व्योम और मां निशा सिंघानिया के साथ गुरुवार को जौनपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव से मुलाकात की।
निकिता सिंघानिया पहले किशोर बोर्ड न्यायालय गईं, जहां उन्हें बेटे के मुकदमे से संबंधित जानकारी देनी थी। इस दौरान उनका बेटा व्योम और मां निशा सिंघानिया भी उनके साथ थे।
किशोर बोर्ड न्यायालय और सीओ सिटी से मुलाकात के बाद निकिता सिंघानिया बेटे और मां के साथ बाहर निकलीं। इस दौरान मीडिया के लोग उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने “नो कमेंट” कहते हुए मीडिया से बातचीत करने से इनकार किया और फोटो लेने का विरोध किया।
निकिता सिंघानिया के इस कदम ने जौनपुर में इस मामले को लेकर चर्चा का माहौल बना दिया है। सभी की नजरें अब इस मुकदमे पर टिकी हुई हैं, और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आगे क्या होगा।