Fastblitz 24

ऑपरेशन बज्र 2.0 के तहत पुलिस ने 8 वारंटी गिरफ्तार किए

 

न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर की गई कार्रवाई 

जौनपुरपुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में ऑपरेशन बज्र 2.0 के तहत बदलापुर पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर कार्रवाई करते हुए 8 वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी बदलापुर प्रतिमा वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में संचालित किया गया।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बदलापुर प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर संबंध धाराओं के तहत 8 वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की पहचान मेहदी पुत्र स्व. शरीफ, उम्र 45 वर्ष, निवासी पुरानी बाजार, थाना बदलापुर। , रेखा देवी उर्फ फूलपत्ती पत्नी लल्लू, उम्र 48 वर्ष, निवासी सरोखनपुर, थाना बदलापुर। , राजकुमार पुत्र घरभरन, उम्र 55 वर्ष, निवासी रैभानीपुर, थाना बदलापुर। , कौशिल्या पत्नी राजकुमार, उम्र 52 वर्ष, निवासी रैभानीपुर, थाना बदलापुर। , सुदर्शन पुत्र कल्पू, उम्र 58 वर्ष, निवासी ढ़ेमा, थाना बदलापुर। , लाल साहब पुत्र जयनाथ यादव, उम्र 48 वर्ष, निवासी ढ़ेमा, थाना बदलापुर। , बृजेश यादव

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love