आरक्षण के सूत्रधार को दी श्रद्धांजलि
पीडीए समाज के स्वर्णिम भविष्य के प्रेरणा स्रोत थे कर्पूरी ठाकुर: राकेश मौर्य
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जननायक, भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, महान शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय, नईगंज पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित पार्टीजनों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर अपने मुख्यमंत्री काल तक शोषित और वंचित पीडीए समाज के लिए संघर्ष किया। उन्होंने पिछड़ों को 26% आरक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके कार्य और विचार हमेशा हमें प्रेरित करते रहेंगे।”
जिलाध्यक्ष मौर्य ने उनके ऐतिहासिक भाषण को याद करते हुए कहा, “पटना में दिए उनके भाषण ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ जागरूकता फैलाई। छात्रों की सभा में उन्होंने कहा था कि ‘हम मिलकर थूकें भी तो अंग्रेज बह जाएंगे।’ यह बयान उनकी संघर्षशीलता का परिचायक है।”
इस अवसर पर पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान, जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव और अन्य वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के बलिदानों और समाज के प्रति उनके योगदान को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर महेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, नैपाल यादव, डॉ. शबनम नाज, डॉ. जंगबहादुर यादव, धर्मेंद्र सोनकर, रामजतन यादव, रामकेश बिंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। समारोह में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कर्पूरी ठाकुर