जौनपुर: बरसठी क्षेत्र के नरहरपुर गाँव में शनिवार को पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं द्वारा सुख-शांति के लिए एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
नरहरपुर गाँव में पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है। महायज्ञ के पहले दिन सैकड़ों महिलाओं ने क्षेत्र में सुख-शांति की कामना के साथ कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा बरसठी, नरहरपुर और नरसिंह मंदिर होते हुए भगवानपुर गाँव तक गई, जहाँ महिलाओं ने गाँव का भ्रमण किया।
सोमवार को प्रखर प्रज्ञा प्रवचन और दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विजय नारायण, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह और अच्छे लाल गुप्ता जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।