जौनपुर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष खुटहन श्री दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को सुबह लगभग 10:30 बजे ग्राम अहरपुर से वांरटी आरोपी सन्तराज हरिजन और मिठाई लाल हरिजन को गिरफ्तार किया। दोनों पर न्यायालय द्वारा जारी वांरट संबंध धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्तराज हरिजन पुत्र लौटू हरिजन, निवासी ग्राम अहरपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर। , मिठाई लाल हरिजन पुत्र लौटू हरिजन, निवासी ग्राम अहरपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।