Fastblitz 24

महाकुंभ पर आफत का साया 

मौनी अमावस्या के नहान पर हुई भगदड़ के बाद अब लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक

अग्निशमन दल ने समय रहते पाया आग पर काबू, नुकसान का लगाया जा रहा है अनुमान  

प्रयागराज। महाकुंभ में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को टेंट सिटी में आग लगने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि कई पंडाल आग की चपेट में आ गए, जिससे देखते ही देखते कई टेंट जलकर खाक हो गए। यह घटना प्रयागराज के छतनाग घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुले मैदान में लगे टेंटों में हुई। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, और राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।  

पुलिस के अनुसार, महाकुंभ के झूसी छतनाग घाट, नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और तुरंत आग पर काबू पा लिया। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।

 

पहले भी लग चुकी है आग:

महाकुंभ में यह पहली आग की घटना नहीं है। इससे पहले 19 और 20 जनवरी को भी आग लगने की घटनाएं हुई थीं। 19 जनवरी को सेक्टर 19 में एक शिविर में लगी आग से 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया था। वहीं, 20 जनवरी को सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने एक शिविर में आग लगी, जिसे स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर बुझा दिया था। इन घटनाओं में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।  

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love