Fastblitz 24

फाजिल्का हाईवे पर भीषण हादसा: पिकअप वैन कैंटर से टकराई, 9 की मौत

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह, कई लोग गंभीर रूप से घायल

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर शुक्रवार (31 जनवरी) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप वैन खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  

जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे एक कैंटर खराब हालत में खड़ा था, जिसे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसका आगे का हिस्सा गायब हो गया।  

हादसे के वक्त वैन में 15 लोग सवार थे, जो जलालाबाद की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।  

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।  

– घायलों को गुरुहरसहाय, जलालाबाद और फिरोजपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

– गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

मृतकों के शवों को जलालाबाद सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया और पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी।  

प्रशासन ने इस भीषण हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और स्थानीय लोगों से सड़क पर अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love