Fastblitz 24

जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा: स्नानार्थियों से भरी दो बसों की टक्कर, आठ घायल

हादसे के बाद दो किलोमीटर लंबा जाम, स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद

जौनपुरप्रयागराज मार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में शुक्रवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ। स्नानार्थियों को लेकर जा रही दो परिवहन निगम की बसें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे बस चालक समेत आठ यात्री घायल हो गए।  

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी और प्रशासन को सूचना दी। बक्शा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया।  

सिकंदराबाद डिपो की एक बस 55 स्नानार्थियों को लेकर प्रयागराज से कुशीनगर जा रही थी। इसी दौरान फतेहगंज बाजार में सामने से आ रही कौशांबी डिपो की जनरथ बस से उसकी टक्कर हो गई।

– जनरथ बस में चालक मुख्तियार सिंह और परिचालक सागर मौजूद थे, जो सुरक्षित हैं।

– कौशांबी डिपो के बस चालक जगदीश कुमार (56 वर्ष) को पैर और घुटने में चोटें आईं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज