Fastblitz 24

क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली किशोरी की लाश,

 इलाके में फैली सनसनी

हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना? जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर।जीआरपी भंडारी जंक्शन थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के एक किशोरी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिली। घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है।

ट्रैक के पास शव को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन को दी, जिसके बाद जीआरपी भंडारी पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक, किशोरी की उम्र लगभग 20 साल आंकी गई है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं—

– कोई इसे हत्या बता रहा है।

– कोई आत्महत्या की आशंका जता रहा है।

– कुछ लोग इसे रेल हादसा भी मान रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। असली कारण का खुलासा **पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज