डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने दी अहम जानकारी, HPV और हेपेटाइटिस-बी टीके हैं कारगर
पटना। कैंसर के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता मिली है। अब HPV और हेपेटाइटिस-बी जैसे टीके इस जानलेवा बीमारी से बचाव में अहम भूमिका निभाएंगे। डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि कैंसर रोधी टीकाकरण से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

डॉ. तेजस्वी ने बताया कि HPV टीका गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव करता है, जो भारतीय महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 1,23,000 नए मामले सामने आते हैं। वहीं, हेपेटाइटिस-बी का टीका यकृत (लिवर) कैंसर के खतरे को कम करता है। सरकार ने हाल ही में 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए HPV वैक्सीन को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (NIP) में शामिल किया है।
HPV और हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन का डोज़ शेड्यूल:
HPV वैक्सीन:
9-14 वर्ष: पहली डोज – 0 महीना, दूसरी डोज – 6 से 12 महीने बाद
15 वर्ष या अधिक: पहली डोज – 0 महीना, दूसरी डोज – 1-2 महीने बाद, तीसरी डोज – 6 महीने बाद
हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन:
पहली डोज – 0 महीना
दूसरी डोज – 1 महीना बाद
तीसरी डोज – 6 महीने बाद
डॉ. तेजस्वी ने समय पर टीकाकरण को कैंसर से बचाव की पहली और सबसे प्रभावी रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि HPV वैक्सीन केवल गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर ही नहीं बल्कि मलद्वार और गले के कैंसर से भी बचाव करता है। यह सुरक्षित और प्रभावी है, जिसके दुष्प्रभाव नगण्य हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर भी जोर दिया।

Author: fastblitz24



