Fastblitz 24

बजट 2025: आम आदमी के लिए क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा? 

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेश किए गए बजट 2025 में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इस बजट में सरकार ने आम आदमी को राहत देने के साथ-साथ कुछ वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने का भी फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा। 

सस्ते हुए ये सामान:

दवाइयां:सरकार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। इससे इन दवाओं की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान: मोबाइल फोन, टीवी, बैटरी आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कस्टम ड्यूटी कम करने से इनके दाम कम होने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रिक वाहन: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आवश्यक बैटरी और अन्य घटकों पर कस्टम ड्यूटी कम होने से इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते हो सकते हैं।

चमड़े के सामान:चमड़े से बने सामानों पर आयात शुल्क कम करने से ये सामान भी सस्ते हो जाएंगे।

महंगे हुए ये सामान:

इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले (IFPD):इन डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है, जिससे इनके दाम बढ़ सकते हैं।

सोने और चांदी पर कोई बदलाव नहीं:

सरकार ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत में निर्मित कपड़ों पर टैक्स में छूट दी गई है, जिससे कपड़े सस्ते हो सकते हैं।

कुल मिलाकर, बजट 2025 में आम आदमी को कई राहतें मिली हैं। दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान और इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ सामान जैसे कि इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले महंगे हो सकते हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love