Fastblitz 24

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

जौनपुर: थाना बदलापुर अंतर्गत ग्राम पुरामुकुंद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इस घटना के संबंध में एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

गुरुवार को ग्राम पुरामुकुंद में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं और कानून का सहारा लें।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गवाहों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love