मछलीशहर जमीन घोटाले के मामले में जिला जज ने दिया फैसला
जौनपुर: स्थानीय तहसील के नगर पंचायत मछलीशहर के चेयरमैन और बसपा नेता संजय जायसवाल की पत्नी तथा राष्ट्रीय लोकदल की पूर्व प्रत्याशी सरोज जायसवाल की जमानत आज सिविल कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई। यह मामला जमीन के कथित फर्जी बैनामे से जुड़ा हुआ है, जिसमें संजय जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से जमीन का गलत तरीके से बैनामा कराया था।