Fastblitz 24

कुंभ मेले में लापता हुआ जौनपुर का युवक, परिवार परेशान

जौनपुर: सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 19 वर्षीय गौरव शुक्ला कुंभ मेले में स्नान करने गए थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। परिवार ने युवक की तलाश में सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मुहीम चलाई है।

परिवार ने गौरव की पहचान के लिए एक पोस्टर जारी किया है जिसमें युवक की तस्वीर और विवरण दिया गया है। गौरव गेहुए रंग के हैं और उनकी ऊंचाई लगभग 4.9 इंच है। परिवार ने कुंभ में मौजूद सभी श्रद्धालुओं से मदद की गुहार लगाई है और जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति गौरव को देखता है तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें। परिवार का संपर्क नंबर 90 82 0 5271 7 या 9082 034 891 है।

परिवार गौरव की सुरक्षित वापसी के लिए काफी चिंतित है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द गौरव को ढूंढकर उनके पास लाएं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love