Fastblitz 24

राम कथा के माध्यम से हुआ मोक्ष का मार्ग प्रशस्त 

करौंदीकला: विकासखंड के करनवल गांव स्थित श्री दुर्गा संस्कृत गुरुकुल शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संगीतमयी राम कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर कथा व्यास पं. हरि चयन शांडिल्य ने श्रोताओं को श्री राम कथा के महत्व और भगवान शिव की महिमा के बारे में बताया।

कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य लौकिक बंधनों से मुक्त होकर भगवान राम के चरणों में अचल प्रेम और भक्ति प्राप्त कर लेता है। उन्होंने कहा, “बिनु सत्संग न हरि कथा तेहिं बिनु मोह न भाग। मोह गये बिनु राम पद होइ न दृढ़ अनुराग।” 

कथा व्यास ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा, “तेरा पल पल बीता जाय मुख से जप ले नमः शिवाय।”

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सिंह वत्स उपस्थित रहे। उन्होंने राम कथा के महत्व पर प्रकाश डाला और आयोजकों को बधाई दी। 

संस्था के संस्थापक विजय शंकर मिश्र ने सूचना आयुक्त को सूरापुर बाजार में जाम सहित अन्य स्थानीय समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

यह कार्यक्रम भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love