जौनपुर:थाना रामपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त्रिवेणी साहू पुत्र भुल्लन साहू निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।, भोलानाथ पुत्र स्व0 मुनेश्वर ग्राम भरथीपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, हेमराज पुत्र बरसाती लाल निवासी नेवादा थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।