जौनपुर: राजपूत सेवा समिति द्वारा हरगोविंद इंटर कॉलेज जफराबाद में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
शिविर का उद्घाटन पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र श्री कृपा शंकर सिंह जी, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह और मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा करेंगे।
शिविर में जनपद के कई ख्यातिलब्ध चिकित्सक मरीजों की निःशुल्क जांच करेंगे और दवाइयां वितरित करेंगे।
राजपूत सेवा समिति कई वर्षों से ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती रही है और हजारों लोगों को लाभान्वित कर चुकी है।