माघ मेले से लौट रही कार रोडवेज बस से टकराई
जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक बस से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे सीहीपुर खालसा ढाबा के पास हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रही एक कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में शुक्ला नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों में इंद्रावती (50 वर्ष), मालती (60 वर्ष), शत्रुघ्न (25 वर्ष), अभिषेक (23 वर्ष), संगीता (42 वर्ष) और एक छोटी बच्ची प्रिया शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
सभी घायल मोलनपुर गांव, अंबरपुर (आजमगढ़) के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Author: fastblitz24



