Fastblitz 24

अयोध्या की घटना पर एसयूसीआई का कड़ा विरोध, सरकार पर उठे सवाल

जौनपुर: अयोध्या में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव कॉमरेड रविशंकर मौर्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों का परिणाम बताया है।

अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना हुई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है।

एसयूसीआई का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर सक्रिय होती तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था। पार्टी का यह भी कहना है कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। साथ ही, पार्टी ने प्रयागराज कुंभ मेले में हुई घटनाओं को भी सरकार की नाकामी का उदाहरण बताया है।

एसयूसीआई ने सरकार से मांग की है कि:

* अयोध्या में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

* दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

* महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

* प्रदेश में शराबबंदी लागू की जाए।

* समाज में फैल रही अश्लीलता पर रोक लगाई जाए।

*

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज