जौनपुर: बशीरपुर गांव में एक देशी शराब की लाइसेंसी दुकान पर हुए हमले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 3 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे की है, जब हरिजन बस्ती के लगभग 50-60 लोग लाठी-डंडे, रॉड, ईंट और पत्थर लेकर दुकान पर पहुंचे।
दुकान के मालिक जय सिंह यादव की शिकायत के अनुसार, इससे एक दिन पहले 2 फरवरी को भी हरिजन बस्ती के कुछ लोगों ने दुकान को जबरन बंद करवा दिया था। अगले दिन आक्रोशित भीड़ ने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि सेल्समैन के साथ मारपीट भी की। हमलावरों ने दुकान के बगल में स्थित झोपड़ी में आग लगा दी और जलती मशाल लेकर दुकान की तरफ बढ़े। घटना के दौरान इलाके में दहशत का माहौल था और हमलावर दुकान की तरफ आने वाले हर व्यक्ति को धमकी दे रहे थे। सेल्समैन ने जान बचाने के लिए दुकान का शटर बंद कर दिया और मालिक को फोन पर सूचना दी। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है।
![](https://www.fastblitz24.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0010.jpg)
सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, थाना जफराबाद में दर्ज मुकदमे में शांतिभंग, तोड़फोड़ और बलवा समेत आठ धाराएं लगाई गई हैं। मामले में दो सेल्समैन कन्हैया यादव और प्रेमचंद भी गवाह के रूप में सामने आए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)