Fastblitz 24

चाइनीज मांझे ने रेती एक और गर्दन

          शिकंजे में फंस कर  लहुलूहान, बाइक सवार , हालत चिंताजनक 

           

              जौनपुरमछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में चाइनीज मांझे से बाइक सवार एक व्यक्ति का गला कट गया। मथुरा फत्तूपुर गांव निवासी संदीप कुमार पटेल (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र वासुदेव पटेल मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु कस्बे में आया हुआ था।

काम निपटाकर वह अपने घर वापस जा रहा था कि अचानक उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया और उसका गला कट गया। गला कटते ही वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां उसकी बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह के डॉक्टर सलमान अंसारी ने वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत नाजुक बताई गई है।

इस घटना से क्षेत्र में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, इसकी बिक्री और उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love