जौनपुर: महराजगंज के कम्पोजिट विद्यालय सरायपरशुराम राजाबाजार की भूमि पर तेजी से हो रहे अवैध निर्माण को एसडीएम बदलापुर ने रोक दिया है और विद्यालय भूमि की पैमाइश कराने का आदेश दिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के अध्यक्ष व कम्पोजिट विद्यालय के अध्यापक उमेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय राजाबाजार की जमीन पर विगत वर्षों से इन्हीं दबंगों द्वारा कई बार कब्जा करने का प्रयास किया गया था। कुछ वर्ष शांत रहने के बाद दबंग एक बार फिर से गोलबंद होकर दर्जनों मिस्त्री मजदूरों के साथ स्कूल की जमीन पर कब्जा करने लगे। हेडमास्टर की लिखित शिकायत पर उपजिलाधिकारी बदलापुर डॉ. योगिता सिंह ने हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोकते हुए विद्यालय जमीन की नापी कराए जाने हेतु राजस्व टीम को निर्देशित किया है।
इस खबर से विद्यालय परिवार और शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्होंने एसडीएम के त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।