Fastblitz 24

फतेहगंज बाजार के पास अर्टिका कार व स्कार्पियो की टक्कर, पांच घायल

जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि अर्टिका कार एवं स्कार्पियो की टक्कर में कार सवार कुल पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के समीप रात करीब 1:30 बजे जंघई बाजार निवासी मठोई गांव निवासी अर्टिका कार सवार 28 वर्षीय सुनील कुमार यादव, 30 वर्षीय मंजू यादव, 10 वर्षीय अदिति, 15 वर्षीय साक्षी यादव, 12 वर्षीय शिवम यादव सिटी स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रहे थे। कार सवार लोग जैसे ही फतेहगंज बाजार के समीप एक ढाबे के पास पहुंचे, सामने से आ रही स्कार्पियो चालक ने अपनी कार को अचानक मोड़ दिया। उसी समय पहुंची अर्टिका कार स्कार्पियो से जा टकराई। टक्कर होते ही कार में चीख-पुकार मच गई। बाजार में ही मौजूद पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों ने पहुंचकर कार सवार घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love